Monday, November 29, 2010

विधायक की कमाई ३३००० गुना बढ़ी

बिहार तरक्की की राह पर है, सारी दुनिया जान चुकी है। जनता तरक्की करेगी इसके भी आसार नजर आ रहे हैं पर तमाम विधायक जरूर पांच साल में हैरतअंगेज तरक्की कर चुके हैं खासकर कमाई में। शपथपत्रों के आधार पर नेशनल इलेक्शन वाच और एडीआर ने जो रिपोर्ट तैयार की है उसके मुताबिक 2005 में विधायक की औसत संपत्ति जहां 29.53 लाख थी वहीं इस बार वो बढ़कर 75.35 लाख हो गई है। यानि बिहार विधानसभा अमीरों से भरी नजर आएगी। सबसे ज्यादा कमाई के प्रतिशत का रिकार्ड तोड़ा है जदयू के विधायक रमेश रिषिदेव ने जो 15 विधायकों में 33039 फीसदी के साथ चोटी पर हैं। 15 की इस सूची में चार भाजपा के, एक कांग्रेसी, एक राजद और बाकी 9 नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के हैं। कौशल यादव, ललित यादव, पूर्णिमा यादव की संपत्ति में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की वृद्धि हुई है जबकि रेणू देवी, सुरेन्द्र यादव, श्रवण कुमार, संजय सरावगी, वृषिण पटेल, डा. रणविजय कुमार आदि की संपत्ति में 1 करोड़ रुपये मूल्य से ज्यादा का इजाफा हुआ है.

सबसे ज्यादा प्रतिशत में कमाने वाले15 विधायक ये हैं
विधायक पार्टी प्रतिशत 2005 2010
रमेश रिषिदेव जदयू ३३०३९ 6778 22,46,137
मनोज सिंह जदयू 29274 13924 40, 90000
रामायण मांझी भाजपा 14347 18890 27,29,038
व्यासदेव प्रसाद भाजपा 5363 30000 16,38,900
ललित यादव राजद 4247 5,60,757 2,43,78,886
मोहम्मद तौसीफ कांग्रेस 2754 115446 3294369
गुड्डी देवी जदयू 2098 ३११५०० 6846846
दामोदर सिंह जदयू 1876 290381 5736874
के के रिषि भाजपा 1788 165000 3115043
बीमा भारती जदयू 1663 286000 5043059
वी पटेल मंत्री जदयू 1427 16085546 17212583
नरेंद्र यादव जदयू 1153 312522 3914765
अनंत कुमार जदयू १०४२ 340000 3884241
हरिप्रसाद साह जदयू 906 190570 1916309
सतीश चंद्र दुबे भाजपा ८१२ २०७००० 1888014
.......................................................................
फिर से चुने गए विधायकों में राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी (226 फीसदी ) भी करोड़पति हो गए हैं। जदयू के श्याम रजक (166), सुनील कुमार (69), श्रवण कुमार (454), उदयनारायण चौधरी (301), श्याम बहादुर सिंह (434), नीतीश मिश्रा (253),रामेश्वर पासवान (169), पूर्णिमा यादव (698), रेणु कुमारी (269), शाहिद अली (53),शिवाजी राम (93) श्ैलेश कुमार (66),राजेश सिंह (219), राजू कुमार सिंह (6), रमई राम (16), पन्नालाल पटेल (599), प्रदीप कुमार (275), पूनम देवी (110), सुनील पांडेय (666), नीरज कुमार सिंह (230),ज्ञानेंद्र कुमार सिंह (283),इजहार अहमद (219), मनोरंज सिंह (81), जयकुमार सिंह (239),जीतन राम मांझी (626), जितेंद्र कुमार (258), कौशल यादव (496) सबसे ज्यादा दो करोड़। जनार्दन मांझी (364 ) बिजेंद्र प्रासद यादव (340), डा अनिल कुमार (284), डा रनविजय कुमार (478) गौतम सिंह (187), छेदी पासवान (144),छोटेलाल राय (184),दामोदर रावत (346), दिनेश प्रसाद(62),अजय कुमार मंडल (95),अजीत कुमार (285),अनंत कुमार सत्यार्थी (325),अनिरूद्ध प्रसाद (342) राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव (156), अख्तरुल इमान (125), केदार नाथ सिंह (5) भाजपा के अमरेंद्र प्रताप (223),अनिल कुमार (305), आशा देवी (139),अशोक कुमार (261), भगीरथी देवी (82), बी सी चौधरी (377), ब्रिज किशोर विंद (624), डा अच्युतानंद (204), ज्ञानचंद मांझी (323), मुन्नी देवी (107), नंद किशोर यादव (71), नित्यानंद राय (73),प्रेम कुमार (119), राजकिशोर केसरी (435), रामदेव महतो (55)रामप्रवेश राय (48), रामाधार सिंह (147), रामेश्वर प्रसाद (269), रेणू देवी (413), संजय स्वर्गी (169), सत्यदेव नारायण आर्य (331), सुनील कुमार पिंटू (90),विनोद नारायण झा (200) की कमाई का प्रतिशत ठीक ही रहा। जदयू के हरिनारायण राय व जगमातो देवी जैसे थे ऐसे ही रहे हां श्याम बिहारी प्रसाद 16 ,एस जी यादव 40 फीसदी लुटा बैठे। भाजपा के अरुण सिन्हा, दिनाकर राम घट गए। जवाहर प्रसाद भी जैसे थे वैसे ही हैं। ढेरों पुराने विधायक भी ऐसे रहे जिनकी संपत्ति में तो अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हुई पर वे सीट नहीं बचा पाए।

जदयू जवान और पढ़े-लिखों की पार्टी
बिहार विधानसभा में भले ही पिछली बार की बनिस्पत 24 ज्यादा दागी इस बार आ गए हों यानि अब 141 हैं पर इसमें कोई दो राय नहीं कि इस बार कहीं ज्यादा जवान और पढ़ा-लिखा सदन नजर आएगा। जदयू सबसे जवान पार्टी नजर आएगी। साथ ही पढ़ाई लिखाई में भी वो आगे रही। उम्र के आंकड़े बड़े दिलचस्प हैं। 25 से 30 के बीच 6, 31 से 40 के बीच 60, 41 से 50 के बीच सबसे ज्यादा 87, 51 से 60 के बीच 56, 61 से 70 के बीच 29 और 71 से 80 की उम्र के 3 विधायक इस बार सदन में नजर आएंगे। जदयू सबसे जवान है। जदयू के 25-35 के 15, 36 से 45 के 42, 46 से 55 के 32, 56 से 65 के 18, 66 से 75 के 6 और 76 से ऊपर एक विधायक पार्टी का चुना गया है। इसी तरह क्रमानुसार भाजपा के 6, 29, 35, 14,6 विधायक हैं। राजद के सारे ही विधायक 65 से नीचे के हैं। कांग्रेसी भी जवान हैं। पढ़ाई के मामले में इस बार बिहार लकी रहा है। 6 ने पढ़ाई का ब्यौरा नहीं दिया है। दस अनपढ़ (भाजपा 4, जदयू 6) हैं। 4 पांचवी पास, 7 आठवीं पास, 28 दसवीं पास, 47 12 वीं पास, 57 स्नातक, 19 स्नातक प्रोफेशनल कोर्स, 42 स्नातकोत्तर और 21 डाक्टरेट की डिग्री हासिल किए हुए हैं। जदयू में 10 और भाजपा में 6 डाक्टरेट किए हुए हैं। सबसे ज्यादा 19 स्नातकोत्तर भी जदयू के पास, भाजपा के पास 17 हैं। जदयू में स्नातक भी सबसे ज्यादा 23 हैं। भाजपा के पास 22 ही रहे। पर भाजपा में 12 वीं पास जदयू से 8 ज्यादा 25 हैं। दसवीं पास में भी जदयू बेहद आगे है।

1 comment:

अरविन्द विद्रोही said...

sir jee,pranam...vikas to netanagri ka hua hai...